Menu
blogid : 17901 postid : 715848

meri awaz
meri awaz
  • 23 Posts
  • 99 Comments

कुछ दिनों से प्रतिदिन, अख़बार के पन्ने पलटने पर हमारे मंत्री जी की फ़ोटो लगी बड़ा सा लेख दिखाई पड़ता है, ” ग्रामीण पेयजल जागरूकता सप्ताह”. कितना अच्छा है कि वो ग्रामीण वासियों के लिए ये सब कर रहे है… लेकिन समझ नही आता कि ये सब वो अब चुनाव के समय ही क्यों कर रहे है… क्या पहले गावों में पानी की समस्या नही थी, या अब गावों के रहने वाले लोग जागरूक हो गए है… लेकिन कैसे ? क्या उनके द्वारा दिए गए लैपटॉप से वो शिक्षित हो गए है या उनके द्वारा बांटी गयी साइकल्स से दूर तक उस स्कूल का सफ़र तय करके शिक्षा ली जहाँ स्कूल के नाम पर सिर्फ पेड़ कि छाया में लटके फटे पुराने अ आ इ ई के पोस्टर स्कूल की शोभा बढ़ा रहे है … कहना गलत नही होगा आज भी ना जाने कितने ही गाँव है जहाँ उच्च शिक्षा की परिभाषा सिर्फ आँठवी पास है… स्वयं विचार कीजिये…

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh